मुजफ्फरनगर: इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके तुषार शर्मा ने एक बार फिर अपने शहर और माता-पिता का नाम रोशन किया है. तुषार ने 8000 स्टिक से अयोध्या राम मंदिर का मॉडल बनाया है. इस मॉडल में उन्होंने 8000 स्टिक के अलावा अखबारों की रद्दी और फेविकोल का भी प्रयोग किया है. इसके अलावा तुषार ने केदारनाथ मंदिर, गोल्डन टेंपल, इंडिया गेट, शिवलिंग आदि के मॉडल भी तैयार किया है. मुजफ्फरनगर के इस अनोखे कलाकार से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
तुषार शर्मा ने बताया कि 'उन्हें इस काम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा मिली. लॉकडाउन में पीएम मोदी ने कहा था कि अपने इस टाइम को किसी अच्छे काम में लगाएं. तब मैंने अखबारों की रद्दी से बहुत सारे मॉडल तैयार किए. मैंने लॉकडाउन में मॉडल बनाने का काम शुरू किया. सबसे पहले मैंने पेंसिल स्टैंड बनाया.'
तुषार ने बताया कि 'इन मॉडलों को बनाने के लिए वे स्टिक का प्रयोग करते हैं. तैयार किए इन मॉडलों में 1500 से 2000 तक स्टिक लगे हैं. राम मंदिर में मेरी 8000 स्टिक लगी और इसे बनाने में पूरे 4 महीने लगे. उन्होंने बताया कि मैंने राम मंदिर का पुराना छोटा मॉडल बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था, वहां मुझे सम्मानित भी किया गया था. मैंने 8000 स्टिक लगाकर अयोध्या के राम मंदिर का नया मॉडल बनाया है, मैं अपना नाम गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज करवाने जा रहा हूं, मेरे भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन होना चाहिए aisa में चाहता हूं.