मुजफ्फरनगर: जिले के थाना बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पूर्व एक ही समाज के बच्चों के बीच हुए विवाद हुआ था. इस मामले में गांव के चौधरियों ने पंचायत कर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए तुगलकी फरमान सुना दिया है. आरोपी को पंचायत में 5 जूते मारने की सजा सुनाई गई है. साथ ही उसे आर्थिक दंड भी दिये जाने का ऐलान किया गया है. हालांकि दण्डित हुए पक्ष ने आर्थिक दण्ड अदा करने पर अपनी सहमति तो जताई थी. मामला सार्वजानिक हुआ तो पीड़ित पक्ष पुलिस से न्याय की गुहार तो लगा ही रहा है. साथ ही न्याय न मिलने पर गांव से पलायन कर जाने की बात भी कह रहा है.
बच्चों का हुआ था आपसी विवाद
जिले में बच्चों के विवाद में पंचायत ने एक ऐसा फरमान सुनाया है जो वास्तव में तुगलकी कहने के लायक है. बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के चन्धेडी गांव में 7 जनवरी की शाम को दो पक्षों के बच्चों के बीच साइकिल निकालने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद विवाद दोनों पक्षों के बड़ों के बीच पहुंचा तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में दबंगों के खिलाफ शिकायत दी, तो पुलिस ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की. गांव का यह झगड़ा दो एक समाज के दो परिवारों के बीच हुआ था, जिसमें अब झगड़े का जिम्मा गांव के पंचों ने अपने सिर लिया. गांव में 1 दिन पूर्व शुक्रवार की शाम को एक पंचायत बैठाई गई, जहां पंचायत में पीड़ित को लोगो की भीड़ के बीच बुलाकर एक तुगलकी फरमान सुनाया गया.