उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Muzaffarnagar bus stand: नया बस अड्डा बनाने के लिये 18 करोड़ में खरीदी गई जमीन, विकास प्राधिकरण ने लगा दिया अड़ंगा - उत्तर प्रदेश सड़क राज्य परिवहन विभाग

मुजफ्फरनगर में शहर के ट्रांसपोर्ट के पास नया बस अड्डा प्रस्तावित है, जिसके लिए विभाग ने 18 करोड़ रुपये की 17 बीघा जमीन खरीदी है, लेकिन मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने इस पर आपत्ति लगा दी है. जानिए पूरा मामला.

Etv Bharat
Muzaffarnagar bus stand

By

Published : Jan 14, 2023, 10:57 PM IST

मुजफ्फरनगरःजिले में उत्तर प्रदेश सड़क राज्य परिवहन विभाग अधिकारियों द्वारा नगर में नया बस अड्डा बनाने की कवायद जोर शोर से शुरू कर दी गई है. विभाग ने भोपा रोड पर बस अड्डा बनाने के लिए 18 करोड़ रुपये में 17 बीघा जमीन खरीदी है, लेकिन यह जमीन कृषि से संबंधित है. इस लिए जमीन को कामर्शियल में परिवर्तित कराने के लिए विभाग के मुख्यालय अधिकारियों ने फाइल शासन को भेज दी है.

बता दें कि परिवहन विभाग का बस अडडा, वर्कशॉप व डिपो एक साथ नगर के बीच में हैं. इस बस अड्डे से रोजाना 186 बसों का संचालन होता है, जो रोजाना सुबह पांच बजे से शुरू हो जाता है. इन 186 बसों के संचालन के कारण रोडवेज बस अड्डे, रेलवे रोड, महावीर चौक पर बसों के खड़े होने के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रोडवेज बस अड्डा शहर से बाहर ले जाने का निर्णय लिया गया था और विभागीय अधिकारियों ने नया रोडवेज अड्डा बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था. प्रस्ताव मंजूर करने के बाद परिवहन विभाग ने 18 करोड़ रुपये में 17 बीघा जमीन भोपा रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के पास खरीदी है.

हालांकि यह जमीन कृषि से संबंधित होने के कारण मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने अपनी आपत्ति लगाई है और इस भूमि को कामर्शियल में परिवर्तित कराने के बाद ही बस अड्डे के प्रयोग में लाने की बात कही है. इस आपत्ति को विभागीय अधिकारियों ने विभाग के मुख्यालय को अदगत करा दिया है. साथ ही प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए फाइल को शासन को भेज दिया है. वहां से स्वीकृति मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू हो जाएगी. नए बस अड्डे से उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश आदि दूरस्थ प्रदेशों व स्थानों के लिए बस मिलेगी और आसपास जिलों के लिए वर्तमान बस अड्डे से बस भी मिलेगी.

ये भी पढ़ेंःTraffic violations in up : कानपुर में ज्यादा टूट रहे ट्रैफिक रूल्स, ओवरस्पीड लगा रही जिंदगी पर ब्रेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details