मुजफ्फरनगर:जिले केथाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित दवा मार्केट के नाम से मशहूर जिला परिषद में पुलिस ने एक दवा व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके विरोध में अन्य व्यापारी बाजार बंदकर हंगामा करने लगे. वहीं सूचना पर सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ दवा मार्केट पहुंचे और किसी तरह समझा-बुझाकर व्यापारियों को शांत कराया.
व्यापारियों ने पुलिस पर लगाया आरोप
व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस आए दिन हम व्यापारियों को परेशान करती है और उठाकर ले जाती है. अगर हमारा व्यापारी गलत है तो उसे सजा दीजिए, लेकिन अगर निर्दोष है तो छोड़ दीजिए. साथ ही व्यापारियों का कहना था कि अगर कोई शिकायत है तो मार्केट की जो समिति है, उसे अवगत कराएं, उसके बाद जो कार्रवाई करनी है, उसे करें.