मुजफ्फरनगर: नगरपालिका में शिकमी किरायेदारों का नियमितीकरण, विरासत और अन्य कई मामले आधर में लटके हैं. इसे लेकर मुजफ्फरनगर नगरपालिका द्वारा 16 जनवरी 2019 को बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत प्रीमियम राशि और किराया लागू किया गया था. जिस पर नगरपालिका द्वारा शिकमी किरायेदारों को नोटिस देकर दुकानों का नियमितीकरण करने के लिए प्रीमियम और किराया जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन इस प्रस्ताव को लेकर व्यापारियों और नगरपालिका में विवाद बन गया.
मुजफ्फरनगर: शिकमी किरायेदारों को नपा ने दिया नोटिस, विरोध में उतरे व्यापारी
जिले में बुधवार को सैकड़ों दुकानदारों ने नगर पालिका चेयरमैन द्वारा शिकमी किराएदारों को भिजवाए गए नोटिस का विरोध किया. विरोध करते हुए उन्होंने दुकाने बंद कर चाबियां सिटी मजिस्ट्रेट को सौपीं. इस दौरान व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में दुकानदारों ने शिव चौक के पास नगरपालिका परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया.
व्यापारियों ने दिया धरना
इसे लेकर दुकानदारों ने बुधवार को मुजफ्फरनगर में शिव चौक के पास तेग मार्केट में नगर पालिका के नोटिस के विरोध में दुकानें बंद कर अपना विरोध प्रकट किया. इस दौरान सभी दुकानदारों ने दुकानों की चाबियां व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार को सौपीं. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने व्यापारियों की समस्याओं का जल्द ही निवारण करने का आश्वासन दिया. इतना ही नहीं उन्होंने व्यापारियों की दुकानों की चाबियां वापस कर दुकानें खोलने का अनुरोध किया. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को ज्ञापन देने वालों में व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल के साथ कई व्यापारी मौजूद रहे.