उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर तमंचा सहित गिरफ्तार - up police

मुजफ्फरनगर के थाना भोपा पुलिस ने टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसपर लगभग एक दर्जन संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्त में आए युवक की पहचान मेहरबान पुत्र नफीस निवासी ग्राम युसुफपुर थाना भोपा के रूप में हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में हिस्ट्रीशीटर.
पुलिस की गिरफ्त में हिस्ट्रीशीटर.

By

Published : Dec 6, 2020, 7:17 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के भोपा थाने की पुलिस ने टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसपर लगभग एक दर्जन संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्त में आए युवक की पहचान मेहरबान पुत्र नफीस निवासी ग्राम युसुफपुर थाना भोपा के रूप में हुई है. अभियुक्त जिले का टॉप-10 अपराधी है. वह थाना भोपा का हिस्ट्रीशीटर है.

जिले में एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को थाना भोपा पुलिस ने टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त पर लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्त मेहरबान थाना भोपा का हिस्ट्रीशीटर है. अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का गो-तस्कर भी है. जिसपर गोकशी, लूट, गुंडा एक्ट जैसी धाराओं में मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details