मुजफ्फरनगर: एससी-एसटी निवारण कोर्ट ने दलितों से मारपीट करने के छह दोषियों को तीन-तीन साल कैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने सभी दोषियों पर 18 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. बताया जा रहा है कि गली में ट्रांसफार्मर रखने को लेकर हुई रंजिश के चलते 14 साल पहले यह घटना हुई थी.
जानकारी के मुताबिक दलित समाज के लोग रुड़कली गांव में अपनी गली में ट्रांसफार्मर लगवाना चाहते थे. आरोपियों ने ऐसा करने से उन्हें मना करते हुए ट्रांसफार्मर बुग्गी में रखवा लिया. इस बात को लेकर दोनों पक्ष में रंजिश पैदा हो गई. इसके एक दिन बाद ही आरोपियों ने शौच कर लौट रहे दलितों के साथ मारपीट की थी.