मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की तीन बाइक, एक कार, 3200 रुपये, एक आधार कार्ड और ओप्पो कंपनी का चोरी किया गया एक मोबाईल बरामद किया है. वाहन चोरों के पास से पुलिस ने एक तमंचा और छह कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
तीन चोर गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद - मुजफ्फरनगर पुलिस
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है.
![तीन चोर गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद तीन चोर हुए गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10202592-33-10202592-1610366083572.jpg)
तीन चोर हुए गिरफ्तार
महिला से छीना था बैग
सिविल लाइन पुलिस टीम ने बझेडी ओवर ब्रिज के नीचे से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने गंगल वाली गली में एक महिला से बैग छीना था. पुलिस बरामदगी में मिले 3200 रुपये और आधार कार्ड उसी महिला के हैं. बरामद ओप्पो मोबाइल फोन अंकित विहार से छीना गया था. पकड़े गए चोरों के नाम आबिद तेली, सलमान सिद्दीकी और अरशद हैं.