उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए तीन उपद्रवी, गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर हिंसा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ पथराव और आगजनी करने वाले आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है. ऐसे ही तीन आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तार किया है.

etv bharat
तीन उपद्रवी गिरफ्तार.

By

Published : Jan 8, 2020, 8:58 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीते 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन हुआ था. प्रदर्शन में शामिल तीन उपद्रवियों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम सलमान, इरफान और मोहम्मद उमर हैं.

तीन उपद्रवी गिरफ्तार.
  • पुलिस ने मदीना चौक पर हुए उपद्रव में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव और तोड़फोड़ की थी.
  • पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम सलमान, इरफान और मोहम्मद उमर हैं.
  • 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान पथराव और आगजनी करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है.
  • सरवट और मदीना चौक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई.
  • जांच में पथराव करते हुए तीन युवकों की पहचान की गई.
  • युवकों की पहचान होने पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में वकील की गला रेत कर हत्या, इंस्पेक्टर सस्पेंड

घटना के बाद पुलिस ने तलाशी में अवैध हथियार, तलवार आदि बरामद किए थे. पुलिस उपद्रव करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, जो लोग चिह्नित किए जा रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी की जा रही है.
-अभिषेक यादव, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details