मुजफ्फरनगर: जिले में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीते 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन हुआ था. प्रदर्शन में शामिल तीन उपद्रवियों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम सलमान, इरफान और मोहम्मद उमर हैं.
- पुलिस ने मदीना चौक पर हुए उपद्रव में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव और तोड़फोड़ की थी.
- पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम सलमान, इरफान और मोहम्मद उमर हैं.
- 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान पथराव और आगजनी करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है.
- सरवट और मदीना चौक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई.
- जांच में पथराव करते हुए तीन युवकों की पहचान की गई.
- युवकों की पहचान होने पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.