उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में बाइक सवार तीन की मौत - मुजफ्फरनगर सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में निर्माणधीन पुलिया पर दो बाइक आपस में टकरा गई. इस घटना में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक की हालत नाजुक है.

सड़क हादसें में तीन युवक की मौत

By

Published : Nov 22, 2019, 4:48 PM IST

मुजफ्फरनगर: सड़क निर्माण के अधूरे पड़े कार्यों के चलते आए दिन सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं. सड़क बनाने वाले विभाग सबक लेने का नाम नहीं ले रहे है. जिले में बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ौत मार्ग पर निर्माणधीन पुलिया पर दो बाइक आपस में टकरा गईं. इस घटना में तीन युवकों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत.

दोनों बाइकों पर सवार होकर जा रहे चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए बुढ़ाना सीएचसी पहुंचाया, जहां तीन को मृतक घोषित कर दिया गया.

सड़क हादसे में तीन की मौत

  • जिले के बड़ौत मार्ग पर पुल निर्माण के चलते दो बाइकें आपस में टकरा गईं.
  • इस सड़क हादसे में बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • पुलिस घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर: विहिप जिलाध्यक्ष की कार में लगाई आग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

  • घायल हुए चौथे युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
  • पुलिस ने मृतक लोकेश, खलील मंसूरी और आशीष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details