मुजफ्फरनगरः छपार थाना क्षेत्र में हाइवे पर सिसौना गांव के पास डाक कांवड़ ला रहे कांवडियों के दो पक्ष आपस में गाड़ी टकराने के बाद मामूली कहासुनी के बाद आपस में भिड़ गए. गाड़ी टकराने के चलते एक कांवड़िये को चोटें आई. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मुजफ्फरनगर: कांवड़ियों के दो गुट मामूली कहासुनी के बाद आपस में भिड़े - muzaffarnagar khaber
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में डाक कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों के दो पक्ष मामूली कहासुनी के बाद आपस में भिड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया.
मामूली कहासुनी के बाद आपस में भिड़े कांवड़िए
क्या है पूरा मामला-
- पानीपत की डाक कांवड़ के वाहन की चपेट में आने से बागपत के एक कांवड़िये को मामूली चोटें आई.
- इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के कांवड़ियों एक दूसरे से भिड़ गए और तीन कांवड़िये चोटिल हो गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों को शांत कराया.
- आरोप है कि हंगामे के दौरान पानीपत के एक कांवड़ वाहन में तोड़फोड़ की गई, जिसे बाद में पुलिस अपने साथ थाने ले आई.
डाक कांवड के कांवड़ियां अपने अन्य साथियों के आने का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान डाक कांवड की गाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में तीन कांवडियों को मामूली चोट आई है.
-धनंजय कुशवाहा, सीओ सदर