उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में बनाए गए तीन आइसोलेशन सेंटर, लेकिन नहीं है ब्लड सैंपल जांच की व्यवस्था - कोरोना वायरस को देखते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

यूपी के मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस को देखते हुए तीन अलग-अलग जगहों पर आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं, लेकिन ब्लड सैंपल जांच की व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते ब्लड सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे जाते हैं.

isolation centers
कोरोना वायरस को देखते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By

Published : Mar 22, 2020, 3:23 AM IST

मुजफ्फरनगर: कोरोना वायरस को देखते हुए जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं, लेकिन यहां ब्लड सैंपल जांच की व्यवस्था नहीं है. ब्लड सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे जाते हैं. जिले में अभी तक करोना वायरस का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बातचीत करते संवाददाता.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चोपड़ा के अनुसार, कोरोना वायरस के मरीजों के लिए तीन आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं. एक जिला अस्पताल में बनाया गया है, जिसके प्रभारी डॉक्टर पंकज अग्रवाल हैं. दूसरा बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में बनाया गया है, जिसकी प्रभारी डॉक्टर कीर्ति गोस्वामी है. वहीं तीसरा आइसोलेशन सेंटर देहात क्षेत्र के मेघा खेड़ी गांव में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में बनाया गया है, जिसकी प्रभारी डॉक्टर महक सिंह को बनाया गया है.

यह भी पढ़ें:कोरोना का कहर: यूपी में वर्क फ्रॉम होम लागू

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि अभी तक यहां कोई मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है. यहां वायरस की जांच की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण मरीज का सैंपल भारत सरकार की ओर से अधिकृत लैब लखनऊ में भेजे जाते हैं.

आइसोलेशन सेंटर प्रभारियों के नाम और नंबर

  • मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय- डॉ. पंकज अग्रवाल- 9837466429
  • देहात मेघाखेड़ी- डॉ. महक सिंह- 7417883583
  • बेगराजपुर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज- डॉ. कीर्ति गोस्वामी- 9427068202.

ABOUT THE AUTHOR

...view details