उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में तीन अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर में मुठभेड़

मुजफ्फरनगर में छपार थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान खानपुर रोड पर बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया.

अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार.
अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार.

By

Published : Feb 22, 2021, 5:35 AM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद की छपार थाना पुलिस की रविवार को चेकिंग के दौरान खानपुर रोड पर बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया. लुटेरों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 9 मुकदमे दर्ज हैं.

बदमाशों से हुई मुठभेड़

एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. आज चेकिंग के दौरान छपार थाना क्षेत्र के खानपुर रोड पर पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन शातिर हाई-वे पर लूट करने वाले लुटेरों संदीप, कंवल और शिवम निवासी सहारनपुर को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से पुलिस ने बाइक, दो तमंचे, 6 कारतूस और 48 हजार रुपये की लूटी गई नकदी बरामद की. पकड़े गए शातिर लुटेरों के खिलाफ लूट और चोरी के 9 मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ें:शातिर लुटेरा गिरफ्तार, नकदी समेत लूट का माल बरामद

एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह की मानें तो पकड़े गए लुटेरों ने तीन दिन पूर्व दिनदहाड़े बाइक सवार एक युवक से लूट की वारदात की थी, जो सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसके चलते आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details