मुजफ्फरनगर: जिले के खतौली बाईपास के समीप मध्यरात्रि में हुए भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे सहित तीन की मौत हो गई, वहीं परिवार के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा कार में पीछे से ट्रक की टक्कर लगने की वजह से हुआ. टक्कर की वजह से कार डिवाइडर से जा टकराई और उसे एक टैंकर ने टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के देहरादून दिल्ली हाईवे पर दीप पंजाबी ढाबा बाईपास के समीप शनिवार देर रात्रि एक कार में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस वजह से कार दूसरी सड़क पर चली गई थी, वहीं विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर ने कार में टक्कर मार दी.
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कार में सवार गांव छुछारी थाना किठौर मेरठ के निवासी विदेश ने बताया कि हादसे में उसकी मां राजेश और भाई सोहनवीर और पड़ोसी अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मां राजेश और भाई को उपचार के लिए सीएचसी खतौली और पड़ोसी अंकित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तीनों की मौत हो गई है. वहीं, भतीजा यश और भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पुलिस ने रात में ही तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इस बारे में मुजफ्फरनगर के थाना खतौली प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि इस मामले में चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. चालक मौके से फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद का जीजा अखलाक गिरफ्तार, उमेश पाल हत्याकांड के ये बड़े सुराग हाथ लगने की उम्मीद