उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस के लिए सिरदर्द बने एक गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार - गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. बदमाशों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं.

गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Sep 3, 2019, 12:45 PM IST

मुज़फ्फरनगर: जिले की नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया, जो पिछले करीब एक साल से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बने थे. गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए इस्तमाल की जाने वाली कार, दो तमंचे, कारतूस और चोरी की गई लाखों रुपये की ज्वैलरी आदि सामान बरामद किया है.

गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार.

इसे भी पढ़ें:- मुज़फ्फरनगर: हमलावरों ने टोल प्लाजा पर की जमकर तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार-

  • थाना नई मंडी कोतवाली इंचार्ज को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
  • सूचना पर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया.
  • इस गैंग की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी.
  • पकड़े गए बदमाशों के नाम पुलिस ने अजीम,अरबाज और गय्यूर बताए हैं.
  • पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं.
  • उनके पास जो कार मिली है, वह उसे चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल करते थे.
  • कार के अंदर से दो नंबर प्लेट मिली हैं, जिन्हें वह कार में इस्तेमाल कर फरार हो जाते थे.
  • गैंग नई मंडी कोतवाली के अलावा भोपा थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.

पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी किये गए सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं. इस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इनके पास से मकानों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी मिले हैं.
-अभिषेक यादव, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details