उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में महिला समेत तीन की मौत - muzaffarnager news

जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहां बाइक सवार तीन लोगों को मैक्स पिकअप ने ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप चालक मौके से भागने लगा, जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

सड़क हादसे में तीन की मौत

By

Published : Jun 18, 2019, 7:44 AM IST

मुजफ्फरनगरः घटना जिले के भोपा थाना क्षेत्र का है जहां बाइक सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार पिकप नें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीनों बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये.

सड़क हादसे में तीन की मौत.

क्या है पूरा मामलाः

  • घटना भोपा थाना क्षेत्र के मिल रोड का है, जहां अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने ओवर टेक करते हुए बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी.
  • टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर बैठी महिला और लड़की बाइक समेत सड़क पर जा गिरे.
  • हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
  • घटना के बाद पिकअप चालक मौके से भागने लगा, जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
  • पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर गाड़ी को थाने भिजवा दिया.
  • पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाड़ी कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-आलोक शर्मा, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details