उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राजमार्ग पर ट्रक-कार की भिड़ंत, 3 की मौत समेत 4 घायल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.

etv bharat
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राजमार्ग पर हादसा.

By

Published : Nov 29, 2019, 8:16 PM IST

मुजफ्फरनगर: नगर कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राजमार्ग पर एक ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत बिगड़ती देख दो लोगों को मेरठ रेफर कर दिया गया.

मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राजमार्ग पर सड़क हादसा.

जानें पूरा मामला

  • मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राजमार्ग का है.
  • शुक्रवार को एक ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई.
  • हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • सूचना पर पहुंची ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
  • इलाज के लिए लाए गए घायलों में डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया.
  • हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने दो लोगों को मेरठ रेफर कर दिया.

मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अन्य चार घायलों में से दो की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
- सतपाल अंतिल, एसपी सिटी

इसे भी पढ़ें- मथुरा-बरेली हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, चार लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details