उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ - राज्य मंत्री विजय कश्यप

यूपी के मुजफ्फरनगर में रविवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया. जनपद में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने किया.

यूपी स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ
यूपी स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ

By

Published : Jan 24, 2021, 8:06 PM IST

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, विधायक प्रमोद उटवाल ने रविवार को नुमाईश ग्राउण्ड में आयोजित तीन दिवसीय मेले/प्रदर्शनी कार्यक्रम का फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इसके पश्चात मंत्रीगण, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने यूपी स्थापना दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गईं, विभागीय कल्याणकारी योजनाओं के कैम्प/स्टाॅल पर जाकर निरीक्षण भी किया.

कार्यक्रम में प्रस्तुति देते कलाकार.

पोस्टर का किया विमोचन
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा जल संरक्षण के उद्देश्य से कैच-द-रेन का एक पोस्टर/पम्फलेट का भी विमोचन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, पीडी जय सिंह यादव सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी और भारी संख्या में जनपदवासी उपस्थित रहे.

किसानों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित.

अपराध मुक्त प्रदेश बनाने में, सीएम का विशेष योगदान
केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि उप्र. दिवस पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाने का निर्णय उत्तर प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है. हमे इससे अपने प्रदेश की संस्कृति आदि से जुड़ने का एक अच्छा अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमें सभी के समन्वय से अपने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है.

फीता काटकर उद्घाटन करते केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान एवं अन्य.

'उत्तम प्रदेश बनाने में दें योगदान'
राज्य मंत्री ने कहा कि भारत में सबसे बड़ा हमारा राज्य है. उन्होने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का किसान सबसे अधिक मेहनत करता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का कार्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जा रहा है. प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ है और अपराध पर लगाम लगी है. उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्यों में अपना योगदान दे, जिससे प्रदेश देश में प्रथम स्थान पाये और हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बने.

दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ.

'सभी को मिल रहा योजनाओं का लाभ'
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं. स्वच्छ भारत मिशन के उदेश्य को पूरा किया जाये. उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास दिये जा रहे हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाएं संचालित हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कल्यायणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य पारदर्शी तरीके से किया है.

गुड़ उत्पादन से बनेगी जनपद की अलग पहचान
राज्य मंत्री विजय कश्यप ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रदेश महान प्रदेश है. मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रदेश देश में उत्तम प्रदेश बनने की ओर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा होगा. उन्होंने मेले में स्वंय सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टाॅल के संबंध में कहा कि स्वंय सहायता समूहों को प्रोत्साहित किया जाये. उन्होने कहा कि जनपद की गुड़ के सम्बन्ध में अपनी अलग पहचान स्थापित की गई है. यहां 100 से अधिक गुड़ के उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं.

24 जनवरी 1950 को रखा गया था प्रदेश का नाम
विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक ने कहा कि 24 जनवरी 1950 को प्रदेश का नाम उत्तर प्रदेश रखा गया. उन्होंने बताया कि प्रदेश का गौरवशाली इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि विकास के कार्य तेजी के साथ पूर्ण कराये गये हैं. उप्र महापुरुषों की जन्मभूमि रही है. उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी को अच्छादित किया जा रहा है. यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाणपत्रों का वितरण भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details