उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: बच्चों ने खेल-खेल में लगाई आग, तीन झुलसे - up fire news

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान में शादी समारोह में आए बच्चों ने खेल-खेल में आग लगा दी. आग पास ही रखे तारों में लग गई, जिससे केबल में विस्फोट हो गया. घटना में तीन बच्चे घायल हो गए हैं.

बच्चों ने खेल-खेल में लगाई आग.

By

Published : Jun 19, 2019, 3:28 PM IST

मुजफ्फरनगर: शादी समारोह में आए बच्चों ने खेल-खेल में आग लगा दी, जो पास ही स्थित बिजली के केबल तक पहुंच गई. इससे पहले की कोई कुछ समझता केबल ने आग पकड़ ली और तेज आवाज के साथ उसमें विस्फोट हो गया. आग से हुए विस्फोट में वहां खेल रहे तीन बच्चे झुलस गए. घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

बच्चों ने खेल-खेल में लगाई आग.

क्या है मामला

  • जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान में मंगलवार रात एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था.
  • शादी में आए कुछ बच्चे खेल रहे थे, खेलते हुए उन्होंने वहां पास ही पड़ी एक चारपाई में आग लगा दी.
  • आग पास ही रखे केबिल के तारों में लग गई.
  • आग लगने से अचानक केबिल में विस्फोट हो गया.
  • आग की चपेट में आकर वहां खेल रहे तीन बच्चे अब्दुल, हिफजा और अरशद झुलस गए.
  • तीनों बच्चों को आनन-फानन में जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
  • एक बच्ची हिफजा की गम्भीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया.

आग बच्चों द्वारा लगाई गई. आग की वजह से ही यह हादसा हुआ. तीन बच्चे घायल हुए है.
-कामिल, प्रत्यक्षदर्शी

ABOUT THE AUTHOR

...view details