मुज़फ्फरनगरःजिले के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव में आईपीएल के मैच में सट्टा लगाने वाले तीन सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मकान में छापा मारकर सटोरियों से 3 हजार रुपये, 3 एटीएम कार्ड, 2 ग्रीन कार्ड, 3 मोबाईल फोन, एक सेटटॉप बॉक्स और एक प्रोजक्टर भी बरामद किया है. पुलिस ने सभी सट्टेबाज़ों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
मुजफ्फरनगरः आईपीएल में सट्टा लगाते तीन सटोरिये गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर चरथावल पुलिस ने गांव में बने एक मकान में छापेमारी कर सट्टा लगाते हुए तीन सटोरियों को दबोच लिया. इन सटोरियों के पास से सट्टा पर्ची के साथ अन्य सामान बरामद हुए हैं.
मुजफ्फरनगर जिले में सट्टे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. मुखबिर की सूचना पर चरथावल पुलिस ने कुटेसरा गांव के एक मकान पर छापा मारकर तीन लोगों को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को छापेमारी के दौरान सट्टे की पर्ची, 3 हजार रुपये, 3 एटीएम कार्ड, 2 ग्रीन कार्ड, 3 मोबाईल फोन, एक सेटटॉप बॉक्स और एक प्रोजक्टर मिले हैं. पकड़े गये युवकों की पहचान सालिम, आज़म और सालिम के रूप में हुई है.
सट्टा गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस
सीओ सदर कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान लगातार सट्टेबाज़ी की सूचना मिल रही थी. इसके बाद कुटेसरा गांव के एक मकान में छापा मारकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. सीओ के अनुसार आईपीएल में सट्टा लगाने वाले पूरे गिरोह का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही सट्टा कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.