उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए नगदी और सामान - muzaffarnagar news

मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. जहां चोर मंदिर का ताला तोड़कर सामान व हजारों रुपये लेकर फरार हो गए.

मंदिर में चोरी
मंदिर में चोरी

By

Published : Aug 4, 2020, 9:13 AM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम बलवाखेड़ी में रविवार की रात्रि बदमाशों ने बालाजी मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी सहित हजारों रुपये चुराकर फरार हो गए. सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए आए तब जाकर इस घटना का खुलासा हुआ.

जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बलवाखेड़ी में बदमाशों ने देर रात मंदिर में लूट की घटना को अंजाम दे डाला. लुटेरों ने बालाजी मंदिर में लगे हैण्डपम्प की हत्थी निकालकर मंदिर का ताला तोड़ दानपात्र का कुंडा तोड़ डाला. वहां रखी हजारों की नकदी चोरी कर ले गए.

जानकारी देते पुजारी.

वहीं मंदिर में लटका पीतल का घंटा सहित बैटरी व अन्य कीमती सामान भी चोरी कर ले गए. इससे पहले भी बदमाश अस्पताल का ताला तोड़कर बैटरी व इन्वर्टर चोरी कर ले गए थे. मंदिर में हुई चोरी की घटना से पूरे गांव में रोष फैल गया है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरु कर दी है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस रात्रि में गश्त नहीं करती है, जिस कारण चोरी की घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने रात्रि में पुलिस गश्त की मांग करते हुए चोरी का खुलासा करने की मांग की है. पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details