उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत की टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज अब तक नाराज - मंदिरों के पुजारियों को लेकर भड़काऊ भाषण

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ब्राह्मण समाज पर अशोभनीय टिप्पणी की थी. इसके बाद से ही ब्राह्मण समाज में आक्रोश देखा जाने लगा था, जिसे लेकर मंगलवार को ब्राह्मण समाज ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, साथ ही राकेश टिकैत के खिलाफ उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है.

राकेश टिकैत को लेकर ब्राहमण समाज ने  जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
राकेश टिकैत को लेकर ब्राहमण समाज ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 30, 2020, 1:40 PM IST

मुजफ्फरनगर:भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कुछ दिनों पहले किसान आंदोलन में सार्वजानिक मंच से ब्राह्मण समाज के प्रति अशोभनीय टिप्पणी की थी. टिकैत ने ब्राह्मण समाज और मंदिरों के पुजारियों को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था. बयान के विरोध में मंगलवार को अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा जानसठ ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर राकेश टिकैत के खिलाफ उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की.

राकेश टिकैत को लेकर ब्राहमण समाज ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मोदी सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ब्राह्मण समाज के प्रति अशोभनीय टिप्पणी कर उन्हें अपमानित किया है. अखिल भारत वर्षीय ब्रह्ममण सभा जानसठ के बैनर तले समाज के लोगों ने उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है.

ज्ञापन में मांग की गयी है कि राकेश टिकैत बिना शर्त ब्राह्मण समाज से लिखित में माफी मांगे. ब्राह्मण समाज ने प्रशासन से टिकैत के अशोभनीय व्यवहार को देखते हुए, उनके खिलाफ उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है. ज्ञापन देने के दौरान पं. विनोद कुमार नागर, पं. दीनदयाल शर्मा, आशीष नागर, अमित कौशिक, शेलेन्द्र शर्मा, सुदेश शर्मा, अरविन्द शर्मा, प्रदुमन शर्मा, रमन भारद्धाज, विदुर शर्मा, मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details