उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहर में मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं - शव मिला, शिनाख्त नहीं

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को एक युवक का शव नहर में तैरता मिला. युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

नहर पर लगी भीड़
नहर पर लगी भीड़

By

Published : Nov 29, 2020, 11:17 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 1:43 AM IST

मुजफ्फरनगरःजिले के कस्बा खतौली स्थित गंगनहर में रविवार को युवक के तैरते शव को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है

गोताखोरों की मदद से निकाला
मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली गंगनहर में रविवार को एक युवक का शव बहता दिखा. यह देख आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई. लोगों ने खतौली पुलिस को नहर में शव की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से निकलवाया. काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई. वहीं पुलिस व कुछ लोगों ने बताया कि चार दिन पूर्व मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में नहर में एक कार गिर गई थी, जिसमें दो युवती ओर दो युवक बताए जा रहे थे. इनमें से पुलिस ने दो युवतियों को नहर से निकाल लिया था. इसमें एक युवती की मौत हो गयी थी, जबकि दूसरी युवती की हालत गंभीर थी. वहीं दोनों युवक नहर में बह गए थे. इन दोनों युवकों में से ही एक युवक के शव होने आशंका जताई जा रही है.

Last Updated : Nov 30, 2020, 1:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details