मुजफ्फरनगरःजिले के कस्बा खतौली स्थित गंगनहर में रविवार को युवक के तैरते शव को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है
नहर में मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं - शव मिला, शिनाख्त नहीं
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को एक युवक का शव नहर में तैरता मिला. युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
![नहर में मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं नहर पर लगी भीड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9708898-996-9708898-1606671340758.jpg)
गोताखोरों की मदद से निकाला
मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली गंगनहर में रविवार को एक युवक का शव बहता दिखा. यह देख आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई. लोगों ने खतौली पुलिस को नहर में शव की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से निकलवाया. काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई. वहीं पुलिस व कुछ लोगों ने बताया कि चार दिन पूर्व मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में नहर में एक कार गिर गई थी, जिसमें दो युवती ओर दो युवक बताए जा रहे थे. इनमें से पुलिस ने दो युवतियों को नहर से निकाल लिया था. इसमें एक युवती की मौत हो गयी थी, जबकि दूसरी युवती की हालत गंभीर थी. वहीं दोनों युवक नहर में बह गए थे. इन दोनों युवकों में से ही एक युवक के शव होने आशंका जताई जा रही है.