मुजफ्फरनगर:त्रिस्तरीयपंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए 19अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में तमाम अध्यापक जो चुनाव में पीठासीन अधिकारी बनाए गए हैं, वो रविवार को जिला मुख्यालय पहुंच चुनाव सामाग्री ले रहे थे. इस बीच कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखीं. कुव्यवस्थाओं के चलते शिक्षक नाराज दिखे. जिला प्रशासन की ओर से की गई तैयारी नाम मात्र की थी.
कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां इसे भभी पढें:मुजफ्फरनगर में लगा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, वीडियो वायरल
क्या है पूरा मामला
कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मुजफ्फरनगर में सोमवार को मतदान होने हैं. रविवार को मुजफ्फरनगर में बनाए गए मंडी स्थल स्थित पोलिंग रवानगी सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का माखौल उड़ता दिखा. पोलिंग कर्मचारी कड़ी धूप के बीच लंबी-लंबी कतारों में लगकर ड्यूटी कार्ड, मतपत्र, बैलेट बॉक्स और अन्य सामग्री बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लेते रहे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के लिए लगाए गए अध्यापकों ने गुस्से से आगबबूला होते हुए जिला प्रशासन पर कोरोना काल में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.