मुजफ्फरनगरःजिले में शुक्रवार रात एक कार पलटने से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. मृतकों में एक सपा नेता का बेटा है. सभी युवक कार में सवार होकर मेरठ गए थे और शुक्रवार देर रात लौट रहे थे.
कार अनियंत्रित होकर पलटी, तीन युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के मेरठ बाईपास पर एक कार पलटने से कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. युवक मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले थे और मेरठ से लौट रहे थे.
कार में गए थे सभी युवक
खतौली निवासी सिकंदर सिद्दीकी पुत्र सपा नेता हाजी वसीम, आदिल पुत्र अशफाक मोहल्ला लाल मोहम्मद व इनके परिचित तीन युवक कार से मेरठ गए थे. शुक्रवार शाम सभी कार से वापस लौट रहे थे. मेरठ बाईपास पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. सिकंदर, आदिल व एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य घायल हो गए. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सिकंदर, आदिल खतौली के रहने वाले हैं.
सपा नेता का बेटा
मृतक सिकंदर के पिता हाजी वसीम सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष हैं. सपा नेता के बेटे की मौत की खबर सुनते ही सुबह से उनके घर में शोक-संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया. वहीं, परिजन शवों को बिना किसी पुलिस कार्रवाई के अपने साथ ले आए.
TAGGED:
car overturns, three killed