उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम केयर्स फंड से आठ बच्चों को दस-दस लाख - latest news of UP

पीएम केयर फंड से मुजफ्फरनगर के आठ बच्चों को दस-दस लाख रुपए दिए गए हैं. ये बच्चे कोरोनाकाल में अनाथ हो गए थे.

Etv bharat
कोरोना से प्रभावित 8 बच्चों को मिले 10-10 लाख रुपए

By

Published : May 30, 2022, 8:27 PM IST

मुजफ्फरनगरः कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा और विकास के लिए पीएम केयर फंड से अनुदान दिया गया है. मुजफ्फरनगर के 8 बच्चों को 10-10 लाख रुपए दिए गए हैं.

NIC कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने धनराशि तथा योजना के तहत दिये जाने वाले लाभ के प्रपत्र बच्चों के अभिभावकों को सौंपे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2021 में कोरोना महामारी में अनाथ हुए ऐसे बच्चों के समुचित विकास, संरक्षण, शिक्षा और कल्याण के लिए पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन स्कीम 2021 लागू की थी.

मुजफ्फरनगर में चिह्नित किए गए 8 बच्चों को योजना का लाभ दिया गया है. डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि योजना के तहत दस लाख की धनराशि, 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, 20 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जा रही है. पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन स्कीम 2021 के तहत 30 मई 2022 को वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया था. एनआईसी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 8 बच्चे और उनके परिजन भी मौजूद रहे.

बच्चों के बैंक खातों में योजना की धनराशि ट्रांसफर की गई. प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद लाभांवित बच्चों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने 5 लाख रुपए वार्षिक का PM-JAY हेल्थ कार्ड, बैंक पासबुक, योजना में धनराशि स्वीकृति का प्रमाण पत्र और प्रधानमंत्री का संदेश पत्र दिए. राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक बच्चे के बैंक खाते में 20,000 रुपए की स्कॉलरशिप भी भेजी जाएगी. डीएम चन्द्रभूषण सिंह, डीपीओ, एडीएम राजस्व आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details