उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति को पेड़ में बांधकर पत्नी से गैंगरेप, गिरफ्तार 10 आरोपियों पर NSA की कार्रवाई

पति के साथ पैदल ही मायके से ससुराल लौट रही एक विवाहिता को बारात से लौट रहे युवकों ने पकड़ लिया. आरोप है कि महिला को एक बाग में ले जाने के बाद उसके पति को पेड़ से बांध दिया और फिर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. सभी को पूछताछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

etv bharat
पति को पेड़ में बांधकर पत्नी से गैंगरेप

By

Published : Mar 25, 2022, 7:55 PM IST

मुजफ्फरनगर. पति के साथ पैदल ही मायके से ससुराल लौट रही एक विवाहिता को बारात से लौट रहे युवकों ने पकड़ लिया. वे महिला और उसके पति को एक बाग में ले गए. आरोप है कि वहां पति को पेड़ से बांधकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया. इस शर्मनाक घटना में दस आरोपी शामिल रहे जिनमें से चार ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

मामले की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. सभी को पूछताछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह वारदात नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के पास की गई. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम पति के साथ मायके से पैदल ही ससुराल लौट रही थी. जब वे गांव के निकट पहुंची तो पीछे से दो बाइकों पर आए कुछ युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. आरोप है कि मखियाली पुलिया के पास सामने से भी दो बाइकों पर आए कुछ लोगों ने पति-पत्नी को रोक लिया. इसके बाद सभी आरोपी पति-पत्नी को आतंकित कर पास के ही एक बाग में ले गए. युवकों ने पति को बाग में एक पेड़ से बांध दिया और पत्नी के साथ पति के सामने ही चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

वहीं, अन्य आरोपी घटनास्थल पर ही खड़े रहकर तमाशबीन बने रहे. काफी देर बाद आरोपियों ने पति-पत्नी को बंधन मुक्त किया जिसके बाद पीड़ितों ने नई मंडी थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई. गुरुवार को थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को पूछताछ कर जेल भेज दिया. वहीं, पीड़ित महिला का मेडिकल कराने की भी कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ंःकांवड़ लेकर लौट रही महिला से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों पर केस दर्ज
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मखियाली क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. सभी आरोपी बाराती हैं जिन्होंने शादी समारोह से लौटते समय दंपति के साथ इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. इंस्पेक्टर पंकज पंत का कहना है कि आरोपी बारात में शामिल होने के बाद शराब के नशे में थे. संभवत: नशे की हालत में ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द जांच पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी जाएगी. इस मामले में यह भी पता चला है कि सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में शामिल रहे आरोपी दंपती के लिए पूरी तरह अनजान थे. वहीं, घटनास्थल जंगल में होने के कारण किसी को घटना का पता भी नहीं चला. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मखियाली में महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने की सनसनीखेज वारदात में कुल चार आरोपी शामिल रहे.

इनमें गांव मखियाली निवासी उस्मान पुत्र मेहरबान उर्फ शाहरूख, आस मोहम्मद उर्फ आशु और शावेज पुत्र महमूद निवासी मदीना कॉलोनी शामिल है. वहीं जो आरोपी घटनास्थल पर वारदात के समय मौजूद रहे, उनमें गांव मखियाली निवासी इरशाद उर्फ प्रधान पुत्र शेर अली, गांव चांदपुर निवासी जावेद पुत्र महबूब और मदीना कॉलोनी निवासी आबिद पुत्र इमामुद्दीन और शादाब पुत्र इस्लाम के साथ ही दो नाबालिग भी शामिल है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

वहीं SSP अभिषेक यादव ने बताया कि यह वारदात नई मंडी थाने के नेशनल हाईवे 58 पर अंजाम दी गई. इसमें मायके से ससुराल जाते वक्त एक महिला को उसके पति के साथ पकड़ लिया गया. आरोपियों ने पति को बांधकर महिला से गैंगरेप किया. इसमें 6 ने मदद की जबकि 4 के गैंगरेप करने की बात सामने आयी है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों पर NSA की कार्यवाही की जाएगी. गैंगरेप के इस मामले में 15 दिन में चार्जशीट के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details