मुजफ्फरनगरः नगर कोतवाली क्षेत्र के शाहाबुद्दीनपुर गांव में एक नाबालिग छात्रा को इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया. इंस्टाग्राम पर छात्रा को बहला फुसलाकर दोस्त ने मिलने बुलाया, जहां पहले से 2 युवक मौजूद थे. युवकों ने छात्रा को दबोच लिया और अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी. छात्रा की आवाज सुनकर ग्रामीण इक्ठ्ठा हो गए और तीनों युवकों को दबोच लिया. वहीं, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण हिंदू संगठन भी नगर कोतवाली पहुंचे और आरोपी युवकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि एक प्रकरण सामने आया है. जिसमें एक 16 वर्षीय छात्रा के साथ एक लड़का अयान पुत्र मुस्तफा ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की. इसके बाद उसे किसी स्थान पर मिलने के लिए बुलाया, जहां उसके दो अन्य दोस्त भी मौजूद थे. इन तीनों ने उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया. इस दौरान शहर कोतवाली पुलिस ने अयान पुत्र मुस्तफा, कैफ पुत्र जमील, अमन पुत्र अनीस को मौका ए वारदात से गिरफ्तार किया गया है. सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.