उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में किशोर को मारी गोली, गांव में पीएसी तैनात - मुजफ्फरनगर न्यूज इन हिंदी

etv bharat
तितावी थाना

By

Published : Apr 17, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Apr 17, 2022, 10:50 AM IST

09:16 April 17

मुजफ्फरनगर में किशोर को मारी गोली

मुजफ्फरनगर: जिले के तितावी क्षेत्र के गांव सैदपुरा खुर्द में दो पक्षों में कहासुनी के दौरान एक युवक को गोली लग गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं. मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी, एसपी देहात व अन्य पुलिस अधिकारी पीएससी के साथ मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. साथ ही दो पक्षों के बीच तनातनी के चलते गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं.

गांव सैदपुरा खुर्द में परचून की दुकान पर सैदपुरा निवासी अबू अजहर (15) मेहरबान और गोली उर्फ प्रशांत (18) दोनों ही दुकान से सामान खरीद रहे थे. इस बीच किसी बात पर उन दोनों में कहासुनी हो गई. हालांकि वहां मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कराकर मामले को शांत करा दिया. इसके बाद प्रशांत अपने घर चला गया. लेकिन कुछ देर बाद ही वह तमंचा लेकर वापस दुकान पर आया. उस समय अबू दुकान पर खड़ा था, इससे पहले अबू और दुकानदार को भनक लगती कि तभी प्रशांत ने अबू पर गोली चला दी. गोली अबू के सीने में लगी और वह नीचे गिर पड़ा. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद प्रशांत मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें:पिता बना हैवान : सहारनपुर में अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बेटे को अस्पताल ले गए. चूंकि घटना दो पक्षों के किशोरों के बीच हुई थी, इसलिए गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं, एसएसपी अभिषेक यादव, एएसपी अतुल श्रीवास्तव, सीओ फुगाना शरद भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ गांव में पहुंचे. एसएसपी ने मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जिला चिकित्सालय से अबू को मेरठ रेफर कर दिया गया है. एसपी देहात ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है और गांव में पीएसी भी तैनात कर दी गई है.

Last Updated : Apr 17, 2022, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details