उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: छात्रों को मुर्गा बनाना पड़ा भारी, डीएम के आदेश पर टीचर सस्पेंड - छात्रों को मुर्गा बनाकर दी गई सजा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शिक्षा को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल शिक्षकों ने कुछ छात्रों को मुर्गा बनाकर सजा दी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है.

छात्रों को मुर्गा बनाना पड़ा भारी.

By

Published : Aug 23, 2019, 9:55 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में शिक्षा को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जिले के सुखदेव इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने कुछ छात्रों को मुर्गा बनाकर सजा दी. वहीं इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. संज्ञान में मामला आने पर प्रशासन ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है.

छात्रों को मुर्गा बनाना पड़ा भारी.

आरोपी शिक्षकों पर हुई कार्रवाई

  • मामला भोपा थाना क्षेत्र के मोरना कस्बा स्थित महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज का है.
  • यहां दो दिन पहले कॉलेज के दो शिक्षकों ने कुछ छात्रों को मुर्गा बनाकर घुमाया.
  • शिक्षकों की इस करतूत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
  • शुक्रवार को जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया.
  • जिलाधिकारी ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है, जबकि दूसरे संविदा शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details