मुजफ्फरनगरःजनपद के भोपा थाना (bhopa police station) क्षेत्र में एक अध्यापक द्वारा एक छात्र को थर्ड डिग्री देने का मामला सामने आया है. अध्यापक ने क्लास से बाहर छात्र को लाठी-डंडों से पीटा. इससे छात्र गंभीर रुप से घायल होकर बेहोश हो गया. परिजनों ने बच्चे को चिकित्सालय में भर्ती कराया. मामले में पीड़ित परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
बता दें कि मामला गुरुवार को भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी का है. यहां का एक छात्र भोकरहेड़ी इंटर कॉलेज (Bhokarhedi Inter College) में कक्षा आठ का छात्र है. आरोप है कि लगभग करीब 12 बजे इंटर कॉलेज के अध्यापक आशीष श्रीवास्तव ने छात्र को कक्षा से बाहर बुलाकर बेरहमी से डंडे पीटा. मारपीट में छात्र को गंभीर चोट लगने से छात्र बेहोश हो गया. पीड़ित छात्र का भाई भी उसी कॉलेज में पढ़ता है. जैसे ही उसने अपने भाई को बेहोश पड़ा हुआ देखा तो वह उसे उठाकर इंटर कॉलेज के पास एक निजी अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए छात्र को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.