मुजफ्फरनगरः नगर पालिका की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल और सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार में नोकझोंक हो गई. दरअसल सिटी मजिस्ट्रेट नगरपालिका की कैश बुक मांग रहे थे. उन्होंने कई बुकों की फोटोकॉपी भी करा ली. इस पर पालिका अध्यक्ष भड़क गई. उन पर कार्यों पर हस्तक्षेप करने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट को भी कमीशन चाहिए.
मुजफ्फरनगर: पालिका अध्यक्ष ने सिटी मजिस्ट्रेट पर लगाया कमीशन का आरोप - सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार
यूपी के मुजफ्फरनगर में नगरपालिका अध्यक्ष ने सिटी मजिस्ट्रेट पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सिटी मजिस्ट्रेट को कमीशन चाहिए, तभी वे विकास कार्यों के भुगतान पर अंड़गा लगा रहे हैं. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि वे जांच के लिए गए थे. कैशबुक में एकाउंटेंट के हस्ताक्षर नहीं मिले हैं.
अध्यक्ष और सिटी मजिस्ट्रेट में कहासुनी.
जांच पर आए थे सिटी मजिस्ट्रेट
- मामला नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित नगर पालिका का है.
- सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार जांच के लिए नगर पालिका पहुंचे.
- इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने नगरपालिका विकास कार्यों की कैश बुक मांगी.
- इसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट और नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल में कहासुनी हो गई.
- नगर पालिका अध्यक्ष ने सिटी मजिस्ट्रेट पर कमीशन के लिए आने का आरोप लगाया.
- सिटी मजिस्ट्रेट ने नगरपालिका से 30 पत्रों को अपने कब्जे में लिया है.
- इन पत्रों पर बगैर लेखाधिकारी के हस्ताक्षर ही काम करा दिया गया है.
- वहीं अध्यक्ष अंजू का कहना है कि विकास कार्यों की राशि लैप्स नहीं हो जाए, इसलिए वे तेजी से काम करा रही हैं.
- एकाउंटेंट सोमवार सुबह आती और हस्ताक्षर करतीं. उससे पहले ही सिटी मजिस्ट्रेट ने कैशबुक की फोटोकॉपी करा ली.