मुजफ्फरगरः जिले में मंगलवार को स्वामी यशवीर महाराज अपने भक्तों के साथ जीआईसी मैदान में एकत्रित हुए. यहां से उन्होंने जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से शास्त्रार्थ के लिए दारुल उलूम देवबंद को कूच किया गया.
आपको बता दें की अभी बीते दिनों में दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा ए हिंद अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कुछ बयान दिया था, जिसे स्वामी यशवीर महाराज ने खारिज कर दिया. उन्होंने मगंलवार को मौलाना मदनी से शास्त्रार्थ के करने के लिए दारुल उलूम देवबंद के लिए कूच किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मौलाना मदनी का कथन षडयंत्र के तहत दिया गया है और वह उसको चुनौती देते हैं. वह दारुल उलूम देवबंद पहुंचकर उनसे शास्त्रार्थ करेंगे.
स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि सनातन धर्म पर टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौलाना अरशद मदनी की टिप्पणी सनातन धर्म की मर्यादा के खिलाफ है और पूरी तरह से इतिहास के तथ्यों से विपरीत है. यश्वीर महाराज ने कहा कि पूरा भारत ही नहीं विश्व जानता है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में मौलाना अरशद मदनी ने सनातन धर्म पर आघात किया. उन्होंने यह भी कहा कि जिस पद पर मौलाना अरशद मदनी है उस पद पर उन्हें ऐसी बाते नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने षडयंत्र के तहत देवी और देवताओं के विरुद्ध टिप्पणी की है.