उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

muzaffarnagar news: मौलाना अरशद मदनी से शास्त्रार्थ करने देवबंद जाएंगे स्वामी यशवीर, पूछेंगे ये सवाल - स्वामी यशवीर

मौलाना अरशद मदनी को स्वामी यशवीर ने शास्त्रार्थ की चुनौती दी है. इसके लिए वह 28 फरवरी को देवबंद कूच करेंगे. चलिए आगे जानते हैं पूरी खबर के बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Feb 26, 2023, 5:12 PM IST

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में योग साधना आश्रम के यशवीर जी महाराज ने रविवार को तुलसी पार्क,शिव चौक, मुजफ्फरनगर में आयोजित वार्ता में कहा है कि मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली के रामलीला मैदान पर बड़े षड्यंत्र के तहत सनातन धर्म के खिलाफ बोला है. अरशद मदनी से देवबंद के दारुल उलूम में शास्त्रार्थ करने के लिए वह 28 फरवरी को पहुंचेंगे. उनके सवालों का सही जवाब देंगे.

स्वामी यशवीरजी महाराज.

मुजफ्फरनगर के योग साधना आश्रम के यशवीरजी महाराज अब तक सैकड़ों लोगों की हिंदू धर्म में वापसी करा चुके हैं और लगातार अभी भी हिंदू से बने मुस्लिमों की घर वापसी करा रहे हैं. यशवीर महाराज ने कहा कि मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली की रामलीला मैदान से अपनी वाणी से जो सनातन धर्म का अपमान किया है इसके लिए वह देवबंद कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि बिल्कुल सन्यासी भाव में उनसे शास्त्रार्थ करेंगे और प्रश्न पूछेंगे. वह बोले कि मौलाना मदनी से सवाल पूछेंगे कि यदि ॐ और अल्लाह एक है तो क्या आप ओम स्वीकार करते हैं और आप मानते हैं कि आपके पूर्वज मनु महाराज के वशंज थे. दूसरा प्रश्न पूछेंगे कि आपने कहा था कि मनु अल्लाह की इबादत करते थे, यह किस ग्रंथ में लिखा है? क्या आपने वेदों में अल्लाह के विषय में पढ़ा है? इसके अलावा यह भी पूछेंगे कि आपका इस्लाम धर्म कितना पुराना है. वह 28 फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर से देवबंद के दारुल उलूम के लिए प्रस्थान करेंगे.

यशवीर महाराज ने बताया कि कुछ समय पूर्व दिल्ली के रामलीला मैदान में मुसलमानों के जलसे का आयोजन था और इस आयोजन में दारुल उलूम देवबंद के मौलाना अरशद मदनी ने भाषण दिया. उस भाषण में उसने ऐसी बातें की जो सनातन धर्म के विपरीत जाती है और सारी बातें तथ्यहीन थी. उनकी बातों से सनातन धर्म का अपमान हुआ है और सनातन धर्म के मानने वाले उनके दिलो-दिमाग को ठेस पहुंची है तो एक हलचल पैदा हो गई. अरशद मदनी ने जो गलत कहा है इसलिए उनके साथ शास्त्रार्थ के लिए उनके पास दारुल उलूम, देवबंद 28 फरवरी 2023 को मुजफ्फरनगर के राज के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से एकत्रित होकर चलेंगे और वहां जाकर के शास्त्रार्थ करेंगे.

ये भी पढ़ेंः डेनमार्क के प्रिंस और प्रिंसेस ने किया ताजमहल का दीदार, बोले-'वाह ताज, वंडरफुल...लवली...सिंबल ऑफ लव'

ABOUT THE AUTHOR

...view details