मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतका चरथावल कोतवाली क्षेत्र चोकड़ा गांव की रहने वाली है, जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही मौत हो गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका 11वीं कक्षा की 19 साल की छात्रा है.
मुजफ्फरनगर के चरथावल कोतवाली क्षेत्र के गांधी बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद 11वीं कक्षा की छात्रा जैसे ही घर पहुंची. उसके बाद घर में ही उसकी संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.