उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फऱनगर में छात्रा की संदिग्ध मौत, सनसनी फैली - charthawal kotwali muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर से एक छात्रा की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत का मामला सामने आया. गांधी बालिका इंटर कॉलेज की 11वीं कक्षा की है छात्रा. चरथावल कोतवाली क्षेत्र चोकड़ा गांव की घटना.

etv bharat
छात्रा की संदिग्ध मौत

By

Published : Mar 4, 2022, 11:57 AM IST

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतका चरथावल कोतवाली क्षेत्र चोकड़ा गांव की रहने वाली है, जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही मौत हो गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका 11वीं कक्षा की 19 साल की छात्रा है.

मुजफ्फरनगर के चरथावल कोतवाली क्षेत्र के गांधी बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद 11वीं कक्षा की छात्रा जैसे ही घर पहुंची. उसके बाद घर में ही उसकी संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मवेशी विवाद में भाभी ने धारदार हथियार से किया देवर पर हमला, मौत

इसके बाद परिवार ने आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार करने की प्रतिक्रिया शुरू कर दी. मामले में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि जैसे ही छात्रा की मौत की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details