मुजफ्फरनगर: जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के न्यामू गांव में शुक्रवार की शाम करीब 12 किसानों के गन्ने के खेतों में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. घटना में किसानों का करीब 50 बीघे की गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई. बताया जा रहै कि किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है.
मुजफ्फरनगर में गन्ने के खेत में लगी आग, लाखों का नुकसान - uttar pradesh news
मुजफ्फरनगर में शुक्रवार की शाम करीब 12 किसानों के गन्ने के खेतों में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. घटना में किसानों का करीब 50 बीघे की गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई.
मुजफ्फरनगर में गन्ने के खेत में लगी आग
अज्ञात कारणों से न्यामू गांव में 50 बीघा गन्ने की तैयार फसल में अचानक भीषण आग लग जाने से किसानों का लाखों रुपए का मोटा नुकसान हो गया है. जंगल में आग की सूचना मिलते ही स्थानीय किसानों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचकर किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं इस घटना के बाद पहुंचे पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे घटना की रिपोर्ट बना कर कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.