मुजफ्फरनगर: गन्ना तौल केंद्र पर तौल बन्द होने से नाराज किसानों ने भाकियू नेताओं के साथ मिलकर पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर जाम लगा दिया. जाम के कारण सड़क पर वाहनों की दोनों ओर लंबी लाइन लग गई. इस दौरान जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. किसान मिल अधिकारियों को मौके पर बुलाए जाने की मांग पर अड़े थे. बाद में मिल अधिकारी मौके पर पहुंचे और तौल केंद्र फिर से चालू करा दिया. तौल चालू होने के बाद किसानों ने जाम खोल दिया.
मुजफ्फनगर: गन्ना तौल केंद्र बंद होने पर किसानों ने जाम किया पानीपत-खटीमा राजमार्ग - डीएम आफिस
पिन्ना रोड पर तितावी चीनी मिल के गन्ना तौल केंद्र पर तौल बन्द होने ने नाराज किसान पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर जाम लगाकर बैठ गए. गुस्साए किसानों ने यहां मिल अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसान मिल अधिकारियों को मौके पर बुलाए जाने की मांग पर अड़े थे.
गन्ना किसानों ने चीनी मिल केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किया.
आखिर क्यों नाराज हैं अन्नदाता...
- पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर पिन्ना रोड पर तितावी चीनी मिल का गन्ना तौल केंद्र है. इस तौल केंद्र को अचानक मिल प्रबंधन ने बंद कर दिया.
- किसानों का आरोप है कि अभी क्षेत्र में काफी गन्ना खेतों में खड़ा है. प्रदेश सरकार का आदेश है कि जब तक किसान का गन्ना खेत में है मिल बंद नहीं होगी.
- शुक्रवार को गन्ना तौल केंद्र पर तौल बन्द होने ने नाराज किसान पानीपत—खटीमा राजमार्ग पर जाम लगाकर बैठ गए. गुस्साए किसानों ने यहां मिल अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसान चीनी मिल अधिकारियों को मौके पर ही बुलाए जाने की मांग कर रहे थे.
- जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन किसानों ने साफ कह दिया कि जब तक चीनी मिल अधिकारी यहां नहीं आयेंगे और तौल चालू नहीं होगी जाम नहीं खुलेगा.
भकियू के मंडल अध्यक्ष बोले...
- भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष धीरज लाटियान का कहना है कि सीजन में चीनी मिल ने किसानों को समय से गन्ना पर्ची नहीं दी, अब चीनी मिल तौल बंद कर रही है जबकि किसानों का गन्ना खेतों में खड़ा है.
- समय से गन्ना पर्ची मिलती तो किसान का गन्ना इस समय खेत में नहीं होता. चीनी मिल प्रबंधन ने मिल बंद करने का नोटिस लगा दिया है और तौल केंद्र बंद कर रही है, जबकि इस समय गेहूं की कटाई भी चल रही है.
- किसानों ने चेतवानी दी कि यदि गन्ना केंद्र पर तौल चालू नहीं हुई तो किसान डीएम ऑफिस में गन्ना लेकर पहुंच जाएंगे.
- काफी देर तक लगे जाम के बाद चीनी मिल अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को बताया कि एक तौल केंद्र चालू कर दिया गया है. तौल केंद्र चालू होने पर किसानों ने जाम खोल दिया. जाम खुलने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली.