उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चीनी मिलों ने बनाया रिकॉर्ड, 82 करोड़ का किया भुगतान - चीनी मिलों ने किया किसानों का गन्ना भुगतान

मुजफ्फरनगर जिले की पांच चीनी मिलों ने एक दिन में भुगतान का रिकॉर्ड स्थापित किया है, सभी मिलों ने कुल मिलकर 81 करोड़ 85 लाख 84 हजार का भुगतान किया है. भुगतान में केवल भैंसाना पिछड़ गई है. जनपद की चीनी मिल इस सत्र का अब तक 55 प्रतिशत भुगतान कर चुकी हैं.

muzaffarnagar news
चीनी मिलों ने किया किसानों का गन्ना भुगतान .

By

Published : Feb 5, 2021, 5:52 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले की पांच चीनी मिलों ने एक दिन में 81 करोड़ 85 लाख 84 हजार का भुगतान किया है. भैंसाना को छोड़ सभी चीनी मिलों ने भुगतान में तेजी लाई है. जनपद की चीनी मिलें इस सत्र का अब तक 55 प्रतिशत भुगतान कर चुकी हैं.

चीनी मिलों पर 607 करोड़ 44 लाख बकाया
जिले की पांच चीनी मिलों ने एक ही दिन में 81 करोड़ 85 लाख 84 हजार का भुगतान किया है. इनमें चीनी मिल खतौली ने 27 करोड़ 79 लाख, तितावी ने 12 करोड़ एक लाख, मंसूरपुर ने 19 करोड़ 13 लाख, टिकौला ने 18 करोड़ 41 लाख और रोहाना ने 4 करोड़ 50 लाख रुपये का भुगतान किसानों को किया है. जिले की चीनी मिलों में किसानों ने 14 दिन पहले तक 13 अरब 64 करोड़ 11 लाख 83 हजार का गन्ना डाला है. ये चीनी मिलें अब तक 756 करोड़ 67 लाख 30 हजार का भुगतान कर चुकी हैं. चीनी मिलों पर किसानों का 607 करोड़ 44 लाख बकाया है. चीनी मिलों ने इस सत्र का 55.47 प्रतिशत भुगतान कर दिया है. भैसाना चीनी मिल को छोड़ बाकी मिले तेजी से भुगतान कर रही हैं. टिकौला चीनी मिल इस सत्र का 86 प्रतिशत भुगतान कर चुकी है.

चीनी मिलों पर भुगतान का दबाव
जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी ने बताया कि चीनी मिलों पर गन्ना भुगतान को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि एक ही दिन में 81 करोड़ 85 लाख 84 हजार रुपये का भुगतान हुआ है. चीनी मिलों के भुगतान की गति को बढ़ाने के लिए मिल प्रबंधन से लगातार बात की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details