उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सफल ऑपरेशन, कार्यक्रम में जाते वक्त हुए थे चोटिल - मुजफ्फरनगर समाचार

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह चोटिल हो गए. आनन-फानन में उन्हें एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया. जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उनकी अंगुली का सफल ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद कल स्वतंत्र देव सिंह को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलेगी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Aug 12, 2019, 9:24 PM IST

मुजफ्फरनगर :सोमवार कोभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मुजफ्फरनगर पहली बार पहुंचे थे. उन्हें नवनिर्मित आरटीओ भवन का उद्घाटन और भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रमों में शामिल होना था. मगर उससे पहले ही स्वागत कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को देखकर स्वतंत्र देव सिंह गाड़ी से उतर रहे थे तभी उनकी दाहिने हाथ की अंगुली कटकर हाथ से अलग हो गई. आनन फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी अंगुली का सफल ऑपरेशन हुआ. अस्पताल में उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में नेताओं का हुजूम पहुंच रहा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सफल ऑपरेशन.

प्रदेश अध्यक्ष का ऑपरेशनसफल-

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एक कार्यक्रम में जाते वक्त चोटिल हो गए.
  • वह जनपद में आरटीओ भवन का उद्घाटन और भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे थे.
  • जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित वर्धमान हॉस्पिटल में उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया.
  • जहां उनका लगभग डेढ़ घण्टा ऑपरेशन चला.
  • डॉक्टर ने सफल ऑपरेशन के बाद कल यूपी बीजेपी अध्यक्ष की छुट्टी होने की जानकारी दी है.
  • घटना के बाद अस्पताल में उन्हें देखने के लिए नेताओं का आना शुरु हो गया है.

इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर: चोटिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का हुआ सफल ऑपरेशन

गाड़ी से उतरते समय उनकी उंगली कहीं फंस गयी, जिस कारण अंगूठी सहित उनकी उंगली कटकर गिर गयी. उंगली पूरी तरफ कट गई थी. जितना हिस्सा बचा हुआ था उसका ऑपरेशन करके बन्द कर दिया है. उनकी हालत ठीक है. बात करने योग्य हैं. कल उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

- डॉक्टर मुकेश जैन, ऑपरेशन करने वाले सर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details