उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में आबकारी उप निरीक्षक ने की आत्महत्या - suicide in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में आबकारी उप निरीक्षक ने अपने कमरे में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस आत्महत्या का जांच कर रही है.

मुजफ्फरनगर में आबकारी विभाग के उप निरीक्षक ने की आत्महत्या
मुजफ्फरनगर में आबकारी विभाग के उप निरीक्षक ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 28, 2022, 9:53 PM IST

मुजफ्फरनगरःजनपद के उत्तम शुगर मिल खाईखेडी में अपने कमरे में आबकारी विभाग के उप निरीक्षक (sub inspector of excise department) ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि मामला पुरकाजी थाना (Purkaji Thana) क्षेत्र के खाईखेड़ी का है. जहां आगरा के आवास विकास सिकंदरा निवासी अशोक कुमार पुत्र हरि सिंह देर रात कमरे में सोए थे. सुबह दस बजे तक कमरे से बाहर नहीं आने पर स्टाफ को शक हुआ. इसके बाद काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने से मौके पर अन्य कर्मचारियों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया. वहां पंखे से उनका लटका शव मिला. पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया. आगरा में उनके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई. अशोक कुमार की इस साल जुलाई में चीनी मिल में तैनाती हुई थी. गुरुवार शाम को परिजनों के आने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.

पुरकाजी प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गत जुलाई में अशोक कुमार की यहां तैनाती हुई थी.


यह भी पढ़ें- फैमिली कोर्ट परिसर में महिला वकीलों में मारपीट, Video Viral




ABOUT THE AUTHOR

...view details