मुजफ्फरनगरःजनपद के उत्तम शुगर मिल खाईखेडी में अपने कमरे में आबकारी विभाग के उप निरीक्षक (sub inspector of excise department) ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि मामला पुरकाजी थाना (Purkaji Thana) क्षेत्र के खाईखेड़ी का है. जहां आगरा के आवास विकास सिकंदरा निवासी अशोक कुमार पुत्र हरि सिंह देर रात कमरे में सोए थे. सुबह दस बजे तक कमरे से बाहर नहीं आने पर स्टाफ को शक हुआ. इसके बाद काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने से मौके पर अन्य कर्मचारियों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया. वहां पंखे से उनका लटका शव मिला. पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया. आगरा में उनके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई. अशोक कुमार की इस साल जुलाई में चीनी मिल में तैनाती हुई थी. गुरुवार शाम को परिजनों के आने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.