मुजफ्फरनगरःबेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत के बाद उसके दारोगा पति का गुस्सा अस्पताल पर फूटा. उसने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया. दारोगा का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों के सामने वह मिन्नतें करते रहे लेकिन डॉक्टरों ने इलाज करने में गंभीरता नहीं दिखाई. हालांकि, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज कोरोना के अलावा अन्य कई बीमारियों से भी ग्रसित थी, जिस वजह से उसे बचाया नहीं जा सका. इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई है.
वायरल वीडियो में छलका दारोगा का दर्द
पीड़ित दारोगा का दर्द बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के पास छलका. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दारोगा कह रहे हैं कि मेरे तमाम प्रयास के बाद भी डॉक्टरों ने पानी तक नहीं दिया. आरोप लगाया कि डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की मौत हो गई. वीडियो में वह अस्पताल के बाहर लोगों को अपनी पीड़ा बता रहे हैं. बताया जा रहा है की वायरल वीडियो में नजर आ रहे दारोगा मुजफ्फरनगर में ही तैनात हैं. उन्होंने 21 अप्रैल को कोरोना संक्रमित अपनी पत्नी को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया था लेकिन अगले ही दिन उनकी पत्नी कि यहां मृत्यु हो गई.