मुजफ्फरनगर.जनपद में यूक्रेन देश लौटे छात्रों ने युद्ध के हालत बयां किए हैं. कई परेशानियों का सामना कर भारतीय छात्र रोमानिया, पोलैंड और हंगरी के रास्ते वापस अपने वतन लौटे.
गौरतलब है कि भारतीय छात्रों को यूक्रेन से वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने एक अभियान चलाया है. उसके तहत लगातार छात्रों की वापसी का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर जिला के आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली छात्रा ईशा बहुत दिनों की भागदौड़ के बाद अपने घर पहुंच सकी है.
वहीं, मोहम्मद कैफ,रामपुरी निवासी ईशू, खतौली के गांव बडसू निवासी विकास कुमार और बागपत के छात्र विश्वजीत सिंह भी वापस अपने घर लौटे हैं. साथी ही थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी छात्र सलमान के परिजनों ने खुदा का शुक्रिया अदा करने के साथी ही केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. रूस के यूक्रेन पर हमले से वहां के हालत खस्ता हो गई है. छात्रों ने बताया कि यूक्रेन में अभी भयाभय स्थिति बनी हुई है.