मुजफ्फरनगर: जिले से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस भीषण संकट में वह सभी के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं. हर सम्भव मदद कर रहे हैं. अपने आवास गांधीनगर से जारी वक्तव्य में उन्होंने कहा कि सीएम योगी लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं और पल-पल की जानकारी जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से ले रहे हैं.
सीएम के निर्देश पर की जा रही मदद
उन्होंने बताया कि जितने भी कोरोना संक्रमित लोगों के परिजनों के फोन आ रहे हैं, उन्हें तुरंत उपचार, डॉक्टर से संपर्क कर दवाईयां, परामर्श, आईसीयू में एडमिट कराना या वेंटिलेटर आदि की आवश्यकतानुसार सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. कपिल देव ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और मुख्य चिकित्साधिकारी से फोन पर बात कर उन्हें मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से आ रही शिकायतों का निवारण करने और वहां स्वयं विजिट करने का भी आग्रह किया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में 500 कोविड बेड, 25 वेंटिलेटर और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं.