उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के लिए 24 घंटे सेवा में हूं उपलब्ध: राज्य मंत्री कपिल देव - मुजफ्फरनगर खबर

मुजफ्फरनगर से विधायक और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस भीषण संकट में वह सभी के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर धैर्य बनाये रखें, अनावश्यक सड़कों, बाजारों या भीड़ में शामिल न हों.

राज्य मंत्री  कपिल देव
राज्य मंत्री  कपिल देव

By

Published : Apr 21, 2021, 8:57 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस भीषण संकट में वह सभी के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं. हर सम्भव मदद कर रहे हैं. अपने आवास गांधीनगर से जारी वक्तव्य में उन्होंने कहा कि सीएम योगी लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं और पल-पल की जानकारी जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से ले रहे हैं.

सीएम के निर्देश पर की जा रही मदद
उन्होंने बताया कि जितने भी कोरोना संक्रमित लोगों के परिजनों के फोन आ रहे हैं, उन्हें तुरंत उपचार, डॉक्टर से संपर्क कर दवाईयां, परामर्श, आईसीयू में एडमिट कराना या वेंटिलेटर आदि की आवश्यकतानुसार सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. कपिल देव ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और मुख्य चिकित्साधिकारी से फोन पर बात कर उन्हें मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से आ रही शिकायतों का निवारण करने और वहां स्वयं विजिट करने का भी आग्रह किया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में 500 कोविड बेड, 25 वेंटिलेटर और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

कपिल देव ने डीएम, सीएमओ के साथ की समीक्षा
कपिल देव ने बताया कि उन्होंने स्वयं जिलाधिकारी, सीएमओ के अतिरिक्त मुजफ्फरनगर मेडिकल में सीएमएस डॉ. एसके बक्शी से बात कर स्थिति की समीक्षा की. भर्ती मरीजों का और अधिक गंभीरता से सहयोग एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ऑक्सीजन निर्माताओं से उत्पादन बढ़ाने हेतु आह्वान किया तथा प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं व आक्सीमीटर आदि की कालाबाजारी रोकने के कड़े निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में लगा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर धैर्य बनाये रखें, अनावश्यक सड़कों, बाजारों या भीड़ में शामिल न हों. मास्क जरूर लगायें और अपने हाथों को बार-बार धोए. मंत्री कपिल देव ने कहा कि वे प्रदेश की जनता के लिए 24 घंटे हर संभव मदद के लिए उपलब्ध हैं. किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उनके व्यक्तिगत फोन नंबर 9837067089 पर फोन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details