मुजफ्फरनगर: प्रदेश के व्यावसायिक एवं कौशल विकास स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को सीएम योगी के विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी की सरकार में प्रदेश के प्रत्येक जनपद में विकास के कार्य किए जा रहे हैं. सड़क, नदियों के पुल, किसानों को खेती के लिए पानी की व्यवस्था के अलावा समाज में बहू-बेटियों की सुरक्षा और गुंडा राज भी खत्म करने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है.
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से बातचीत. माफियाओं को भेजा गया जेल
प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी में कानून व्यवस्था और बिजली दो प्रकार की समस्याएं थीं. सीएम योगी की सरकार में दोनों समस्याओं को शत-प्रतिशत नहीं तो भी 80-90 प्रतिशत तक खत्म कर दिया है. उत्तर प्रदेश में पूरी तरह निरंतर गुंडे, माफिया, कातिल, लुटेरे और अपराधियों को जेल के अंदर रखा गया है.
प्रदेश सरकार ने भू माफियाओं पर भी कार्रवाई की है. प्रदेश सरकार ने शहर में 24 घंटे बिजली और गांव में 18 घंटे से 20 घंटे तक बिजली देने की व्यवस्था सुनिश्चित की है. किसानों को उनकी खेती के लिए पानी नहीं मिलता था. अब बिजली रहने से उन्हें कई ज्यादा फायदा है.
विकास कार्यों में सफल योगी सरकार
उन्होंने विकास संबंधी तथ्यों पर बात करते हुए कहा मुजफ्फरनगर जिले में कहीं भी टूटी-फूटी सड़क नहीं मिलेगी. जिले में अभी हाल ही में तीन नए पुल बनवाए गए हैं. सभी सड़कों का चौड़ीकरण किया गया. भाजपा सरकार महिला, व्यापारी और मीडिया सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब नकलविहीन परीक्षाएं आयोजित होती हैं, शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसने में सरकार काफी हद तक सफल हुई है.
मुजफ्फरनगर के मोरना में पीर खुशाल शाह द्वारा पिछले 40 वर्षों से कब्जे की जमीन को मुक्त कराया गया है. पीर खुशाल पर बड़ी कार्रवाई की गई है. मेरठ रोड पर 16 बीघा जमीन है, उस पर भी काम चल रहा है. भू माफियाओं के लिए सरकार लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.