मुजफ्फरनगर: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में बवाल हुआ. इस दौरान बीजेपी ने पूरे प्रदेश में CAA कानून की सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए हर जनपद में अपने मंत्रियों द्वारा प्रेसवार्ता करा रही है. इस क्रम में जिले में प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नीलिमा कटियार पहुंचीं और प्रेसवार्ता के माध्यम से CAA के बारे में जानकारी दी.
मीडिया के माध्यम से सीएए की जानकारी दे रही बीजेपी
नीलिमा कटियार ने मीडिया को बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 भारत के किसी भी नागरिक के किसी भी प्रकार के अधिकारों को प्रभावित न करने वाला अधिनियम है. नागरिकता संशोधन अधिनियम केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के जो अल्पसंख्यक हैं, जो अमानवीय स्थिति में हैं, 2014 दिसंबर से पहले भारत में जो अल्पसंख्यक शरण ले चुके हैं, उन लोगों को मानवीय अधिकार पर भारत की नागरिकता देने के लिए है.