उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर की डायल 112 सेवा की शुरुआत - मुजफ्फरनगर में 112 सेवा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को डायल 112 सेवा का शुभारंभ किया गया. एसएसपी ​अभिषेक यादव ने हरी झंडी दिखाकर 112 सेवा की गाड़ी को रवाना किया.

मुजफ्फरनगर में डायल 112 सेवा का शुभारंभ.

By

Published : Oct 26, 2019, 5:52 PM IST

मुजफ्फरनगर:यूपी 100 डायल को 112 में बदल दिए जाने की योजना के तहत शनिवार को एसएसपी ​अभिषेक यादव ने हरी झंडी दिखाकर 112 सेवा की गाड़ी को रवाना किया. एसएसपी का कहना है कि यह सेवा 100 नंबर की तरह ही काम करेगी. इस नंबर से कुछ और सेवाओं को जोड़ा गया है.

मुजफ्फरनगर में डायल 112 सेवा का शुभारंभ.

यूपी 112 सेवा का शुभारंभ

  • यूपी 100 से यूपी 112 सेवा का शुभारंभ लखनऊ में मुख्यमंत्री ने किया है.
  • सभी जिलों में अब ये सेवा शुरू की गई है.
  • शनिवार को मुजफ्फनगर में भी 112 डायल सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है.
  • अब आम आदमी को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
  • पुलिस की डायल 100 नंबर सेवा अभी भी जारी है.
  • 112 नंबर इंटरनेशनल नंबर है.
  • भारत में 112 नंबर को इमरजेंसी नंबर के तहत डेवलप किया जा रहा है.
  • चाहे 100 नंबर डायल करें या 112 करें, पहले की तरह ही सहायता मिलेगी.
  • इस 112 नंबर से कुछ और सेवाओं को भी जोड़ा गया है.
  • पुलिस सहायता के अलावा फायर, महिला और मेडिकल आदि सहायता इस नंबर से जोड़ी गई है.
  • 112 नंबर को इंटीग्रेटिड रिस्पांस रिजल्ट के तहत इसे अपग्रेड किया गया है.

112 नंबर डायल करने पर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल सहायता उपलब्ध होगी. जो स्टॉफ यूपी 100 डायल पर तैनात था, वही स्टॉफ 112 डायल पर तैनात होगा. इसमें किसी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है. सबकुछ वही है, केवल इस नंबर को इमरजेंसी नंबर के तहत डवलप किया गया है. इसमें पुलिस सहायता के अलावा मेडिकल, फायर और महिला संबंधी सेवाओं को भी शामिल किया गया है.

-अभिषेक यादव, एसएसपी, मुजफ्फरनगर

इसे भी पढ़ें:सीएम योगी ने एकीकृत आपात सेवा 112 और 'सवेरा' कार्यक्रम का किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details