उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: एसएसपी ने फर्जी आईडी वाले कथित पत्रकार को किया गिरफ्तार - ssp abhishek yadav

मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार को एसएसपी ने लॉकडाउन की स्थिति का निरीक्षण किया. इस दौरान फर्जी प्रेस आईडी लेकर घूमने वाले एक युवक पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया.

muzaffarnagar ssp.
एसएसपी ने फर्जी आईडी वाले पत्रकार को भेजा जेल

By

Published : May 7, 2020, 10:58 PM IST

मुजफ्फरनगर: एसएससी अभिषेक यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान फर्जी प्रेस आईडी लेकर घूमने वाले एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

युवक को भेजा जेल
मुजफ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक यादव ने गुरुवार को कई क्षेत्रों में जाकर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. एसएसपी ने इस दौरान थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर के दारोगा कोठी के पास एक फर्जी प्रेस आईडी लेकर घूम रहे कथित पत्रकार को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं पाने पर एसएसपी ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भेज दिया.

पत्रकारों के जांच के निर्देश
आरोपी के पास से एक फर्जी आईडी, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल जब्त किया गया है. एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद में पत्रकारों की जांच के भी निर्देश दिए हैं. इस तरह फर्जी आईडी लेकर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने बारीकी से छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details