मुजफ्फरनगर: आदर्श खेल ग्राम बहादरपुर में स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ में आईएमटी गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे खेल जागरुकता सप्ताह का शुक्रवार को समापन हो गया. स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ और श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज की सहभागिता से खेल शिविर का समापन हुआ. खेल सप्ताह समापन में आखिरी दिन मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ एवं स्पोटर्स अनुसंधान केन्द्र IMT के अध्यक्ष डाॅ. कनिष्क पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी पहलवान सतपाल यादव, संजीव कुमार, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुभाष वर्मा, जयपुरिया ग्रुप के निदेशक हरीश संधुजा एवं फाइनेंस डायरेक्टर विक्रम अग्रवाल आदि मौजूद रहे.
ये खिलाड़ी रहे विजेता
ग्राम बहादरपुर में आयोजित खेल सप्ताह में 100 मीटर बालिका दौड़ (13-15) आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर तनु, दूसरे स्थान पर आशु तथा तृतीय स्थान पर एकता रहीं. वहीं 200 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान पर अभिषेक, दूसरे स्थान पर प्रियांशु और तृतीय स्थान पर विशाल मिथारिया रहे. गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सिया, द्वितीय स्थान पर यस तथा तृतीय स्थान पर श्रेया रहीं और लंबी कूद में 15-18 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर विराट, दूसरे स्थान पर प्रिंस तोमर तथा तृतीय स्थान पर अमन रहे.