उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन की मौत - सड़क हादसे में तीन की मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर. दुर्घटना में मां और बेटी-बेटे की मौत, बाइक चालक की हालत गंभीर. मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला.

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर

By

Published : Dec 12, 2021, 8:33 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में रविवार को सिखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जानसठ रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. दुर्घटना में 2 बच्चों सहित एक महिला की मौत हो गई. जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक, मवाना निवासी शोएब अपनी बुआ अफसाना व उसके दो बच्चों को लेकर बाइक से जानसठ लौट रहा था. रास्ते में निराना गांव के पास बाइक ट्रक से टकरा गई.

घटना में अफसाना और उसके दो बच्चे अश्मी व अहज की मौत हो गई. वहीं शोएब गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल शोएब का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे पढ़ें- सोनिया गांधी की सुरक्षा में चूक, बाइक सवारों ने किया सुरक्षा घेरे में घुसने का प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details