उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: 'छपाक' देखने पहुंचे सपा कार्यकर्ता, कहा- देश को बांट रही है सरकार - मुजफ्फरनगर में छपाक फिल्म देखने पहुंचे सपा कार्यकर्ता

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'छपाक' को लेकर देशभर में राजनीति चल रही है. वहीं मुजफ्फरनगर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर शनिवार को सपा कार्यकर्ता फिल्म देखने पहुंचे.

etv bharat
'छपाक' फिल्म देखने गए सपा कार्यकर्ता

By

Published : Jan 11, 2020, 10:23 PM IST

मुजफ्फरनगर: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक अब राजनीति का अखाड़ा बनती जा रही है. जिले में शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता मूवी देखने पहुंचे. साथ ही सरकार और फिल्म का विरोध कर रहे लोगों पर जमकर भड़ास निकाली.

'छपाक' फिल्म देखने गए सपा कार्यकर्ता.

देश को बांटने का काम नहीं करती सपा
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप का कहना है कि मैं जानना चाहता हूं कि इस फिल्म का विरोध क्यों किया जा रहा है. इस फिल्म में एक महिला के ऊपर हुए अत्याचार के बारे में दिखाया गया है ताकि इसे समाज में दोहराया न जाए. वर्तमान सरकार सिर्फ देश को बांटने का काम करती है, लोगों को आपस में लड़ाने का काम करती है. हम समाजवादी धारा के लोग हैं, हम इस देश को बंटने नहीं देंगे.

उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण अपने विचार व्यक्त करने जेएनयू चली गई तो क्या उन्हें विचारों को व्यक्त करने का अधिकार नहीं है. क्या इस तरह दीपिका को देशद्रोही समझा जाएगा. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी जेएनयू में पढ़ाई की है. इस तरह तो उनका दायित्व बनता है कि वहां जाकर उन छात्रों का समर्थन करें.

इसे भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर: 'छपाक' फिल्म देखे बिना वापस लौटे सपा कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details